Best 2021 Friendship Shayari In Hindi
दोस्तों आपका फिर से एक बार स्वागत है आज में ले के आया हूँ की Friendship Shayari In Hindi तो दोस्तों शुरू करते हैं की दोस्ती आखिर होती क्या है। दोस्ती क्या है दोस्ती कोई समझौता नहीं यह तो हमारी जिंदगी का एक अनमोल पल रहता है एक रिश्ता एक दूसरे के गम में रोने का एक दूसरे की खुशी में मुस्कुराने का एक दूसरे को प्रॉब्लम में साथ देने का जब कोई साथ नहीं होता हमारी मोहब्बत हमारा साथ छोड़ जाती है। तो एक दोस्त ही होता है जो हमें संभालता है हमारे रोते हुए चेहरे को फिर से हंसना सिखाता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कैसे दिखते हैं क्या करते हैं कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता कितनी भीड़ हो उसके नजदीक कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ता है जो हमारे साथ हर पल रहता है दोस्त कहलाता है। दोस्त वो हीरा है जिसपे अगर हम थोड़ी सी रोशनी डाले तो वो हमारी पूरी जिंदगी को रोशनी कर देता है। अगर आपकी जिंदगी में भी अगर ऐसा हीरा है तो उसे कभी जाने ना देना क्योंकि सच्चा दोस्त वही होता है जो बहुत मुश्किल से मिलता है। बचपन में जिसके साथ खेलते हैं वो फर्स्ट डे स्कूल में जिसके साथ बैठते हैं और कॉलेज में जिसके साथ बंक करते है या ऑफिस में जिसके साथ अपनी बातो को सेयर करते हैं कोई भी एक अच्छा दोस्त बन सकता है। जो मुश्कलों में आपका साथ दे बस वही तो आपका दोस्त है दोस्त ी मतलब से नहीं बेमतलब करो और फिर देखो इस दोस्ती से प्यारे बांड कोई हो ही नहीं सकता दोस्तों यही तो दोस्ती है।
SEE ALSO
अनमोल दोस्त शायरी
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है।
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.।
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.।
👬 जमाने кi छोडिये
нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता…
нυm आज внi बच्चे😋 нє
हमें दोस्तों кє बिना 😋जीना ηнi आता।
अपना तो_कोई Friend नही है
सब साले _कलेजे_के टुकडे है
सब साले _कलेजे_के टुकडे है
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..
Friendship Shayari 2020
सुनो. प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है
जिसे दोस्ती कहते है.
जिसे दोस्ती कहते है.
मित्रता करने में धीमे रहिये,
पर जब कर लीजिये तो
उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये
उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये
Dosti Friendship Shayari
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही.अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो.
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।
सुना है कि ढूंढने से भगवान भी मिल जाता हैं,
क्या मेरा पुराना दोस्त नहीं मिल सकता।
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी,
लम्बी तभी हो जाएगी जब आप जैसे दोस्त का साथ मिले.
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है…!
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है…!
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं।
करो कुछ ऐसा दोस्ती में
की Thanks & Sorry words बे-ईमान लगे
निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’
और दुनिया छोड़ना आसान लगे…
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…
ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रा है.
आँखों से बरसात होती हैं
जब आपकी याद साथ होती है,
जब भी busy रहे मेरा cell
तो समझ लेना
आपकी होने वाली भाभी से मेरी बात होती है।
गुलाम बनकर जिओगे तो.
कुत्ता समजकर लात मारेगी तुम्हे ये दुनिया
नवाब बनकर जिओगे तो,
सलाम ठोकेगी ये दुनिया….
दम कपड़ो में नहीं,
जिगर में रखो….
सुदामा ने कृष्ण से पुछा
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है ?
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, क
भी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए।
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली….
सारी गली उनके पीछे निकली…
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से……….
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली…
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे
खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
दोस्त एक ऐसा चोर होता है..
जो आंखो से आंसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और,
हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था।
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.
Friendship Shayari Sad
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है।
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया!
पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,
आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,
मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते!
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको !
सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में मगर सवाल
दोस्ती का नही विश्वास का है।
Sad Shayari For Friendship
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।
क्या खूब था वह बचपन भी
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी
कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर सोचते हैं
जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
Friendship Shayari Sad In Hindi
दोस्ती में ही ताकत है साहेब
समर्थ को झुकाने की
बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी
श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की.
मित्र सिर्फ साथी ही नहीं
सारथी भी होना चाहिये
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है 'तारे ज़मीं पर' नहीं होते।
Friendship Shayari Funny
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ,
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना काफी हैं या दो-चार झूठ और बूल दूँ
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो.
जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला.
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
खाते हैं कसम हम आपको कभी खोने नही देंगे,
आप हो जाओ हमसे जुदा ऐसा हम होने नही देंगे,
आपको भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का
जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे.
तेरी जिन्दगी में कभी कोई गम न हो,
तेरी आँखे कभी नम न हों,
हम दुआ करते है कि तुझे एक सुन्दर से बीवी मिले,
जिसका वजन 120 किलो से कम न हो.
SEE ALSO:-
दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये Friendship Shayari In Hindi जरूर कमेंट में बताये अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने के साथ साझा जरूर करें ताकि मेरा मनोत्साह बड़े और इन द फ्यूचर में आपको इस प्रकार की पोस्ट ले के आऊं धन्यवाद दोस्तों।
बहु बढ़िया दोस्ती शायरी पढ़ के बहुत अच्छा लगा, साझा करने के लिए Thank You������: Shayari Hind
ReplyDeleteWelcome Brother
DeleteFabulous brother 😍
ReplyDeleteJyada Jaankaari Ke Liye Comment Kare..!