बेटी शायरी | Best Hindi Beti Shayari, | फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस नयी पोस्ट Beti Shayari मे, दोस्तों आप सभी को पता होगा की इस युग में बेटा बेटी सामान हो गए हैं जो की बहुत अच्छी बात है दोस्तों हर किसी के नसीब में नहीं होती है बेटिया बेटियां भी उन्ही को मिलती है जिन्हे उनको इज्जत देने का जज्बा होता है जो उनका सम्मान करे।
जिस घर में बेटी नहीं वह घर घर नहीं नर्क है दोस्तों घर में बेटी का होना आवश्यक है क्योंकि सिर्फ रौशनी ज़रूरी नहीं कि सिर्फ चिरागो से हो, बेटियां भी घर में उजाला कर देती है तो दोस्तों इसी के साथ शुरू करते हैं Beti Shayari
इन्हें भी देखें
![]() |
Best Beti Shayari |
रौशनी ज़रूरी नहीं कि सिर्फ चिरागो से हो,
बेटियां भी घर में उजाला कर देती है
सितम करने वालों की वर्दीया जला देना,
जुल्म करने वालों की तख्तीया जला देना,
बहु जलाने का हक तुम्हें अवश्य हैं,
पहले अपनी आंगन की बेटियाँ जला देना।
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है!
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिन्दोस्तान सबका हैं!
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तूं उसे सलामत जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करती हूँ।
रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को,
दो दो कुलों की लाज होती है बेटियाँ।
घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं।
Beti Par Shayari ख़त्म मेला हो गया
![]() |
Beti Shayari 2021 |
ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया,
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया।
तो फिर जाकर कहीँ माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है,
कि जब ससुराल से घर आ के बेटी मुस्कुराती है।
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं।
मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया?
कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है.
हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां।
माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां,
फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां।
Beti Ki Shayari सब ने पूछा बहु दहेज़
![]() |
Beti Shayari For Whatsapp |
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं |
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं |
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं पराई इसीलिए
बिन रोये माँ-बाप बेटी की करते नहीं विदाई
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर लटक रही है हरदम तलवार
बेटी भार नही, है आधार,जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा हैं उसका हथियार बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार
तेरे लिए ही मां मैं जन्नत से आई हूं ,
सच तो ये है माँ मैं तेरी ही परछाई हूं
Beti Shayari In Hindi बेटी है घर का आँगन
आ री निंदिया मेरी बिटिया कीपलकों में आ,
आकर उसकी पलकोंमें कोई प्यारा सा गीत गुनगुना
बाबुल के घर की प्यारी कली घर आज बाबुल का छोड़ चली हुई
आज बेटी पराई मेरी सतायेगी याद जुदाई तेरी
सारे जहां की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तूं गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।
ये दाग जो लहू के, आँचल पर पड़े थे…
इस ढेर में बेजान से, अरमान पड़े थे…
वो हूबहू इंसान से, पर इंसान ना थे…
वासना की कामना धर, हैवान खड़े थे…
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है!
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की
लड़ो मिलकर दरिंदो से, ये हिन्दोस्तान सबका हैं!!
Shayari On Beti In Hindi लक्ष्मी का वरदान
जिस घर में बेटी होती है उस घर का पिता भी राजा से कम नहीं होता,
क्योंकि परियों को पालने की औकात हर किसी की नहीं होती।
घर के आंगन को महकाती है बेटियां
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं
धन दौलत नही सिर्फ
घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ`
घर में न हो बेटी तो घर सूना लगता है
जिगर का टुकड़ा हो दूर
तो घर में कहाँ माँ का मन लगता है।
प्यारी सी मुस्कान
अलग सी पहचान
हर रिश्ते में डाल देती है ये जान
तभी तो पिता से होता नही आसानी से इनका कन्यादान
माँ, बहन, बहु की करते है सब आस,
पर बेटी पैदा होते ही,
क्यों हो जाते है कुछ लोग उदास
माँ बाप का सबसे कीमती तोफा उनकी बेटी ही होती है।
बेटियां जहाँ जाती है वही खुशियां ले आती है,
बेटियां नसीब भी उनको होती है,
जो बेटियों की अहमियत जानते है।
पिता से ज्यादा प्यार करने वाला इंसान दुनिया में कोई नहीं होता।
लाख गलती करने पर भी लड़की ‘पिता की शहजादी’ ही रहती है…
बेटी स्टेटस | Beti Status | Daughter Status in Hindi
![]() |
Beti Shayari |
एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं,
सपने देखते हैं, और पूरे दिल से प्यार करते हैं।
मेरी बेटी मेरी परी है और वो मुझे दुनिया में अच्छाई की याद दिलाती है।
बेटी वो छोटी लड़की है जो बड़ी होकर
आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है।
एक बेटी वह होती है
जो आपके दिल को
प्यार से और आपके दिन खुशी से भरती है।
एक बेटी भगवान के कहने का तरीका है
“आप सारी उम्र इस से दोस्ती कर सकते हो”
दो स्थायी वसीयतें हैं जिन्हें हम अपनी बेटी को दे सकते हैं।
एक संस्कार और दूसरी आज़ादी।
जैसे आकाश के लिए सितारे हैं
वैसे ही धरती के लिए बेटियां हैं
इन्हे चमकने दो।
मेरी बेटी सुपर गर्ल है और मैं भाग्यशाली हूं के मैं उसकी माँ हूँ।
माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं हो सकता।
अपनी बेटी के लिए मां के प्यार से ज्यादा शक्तिशाली कुछ भी नहीं है
एक लड़की है जिसने मेरा दिल चुराया है और वह मुझे डैडी कहती है।
![]() |
Beti Shayari For All |
भगवान बेटी सिर्फ उनको देता है जिनकी परियां पालने की औकात होती है।
एक बेटी हमेशा एक डैडी की जान और मम्मी की दुनिया होती है।
इन्हें भी देखें
- 50+ Good Morning Shayari In Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी
- New Sad Shayari, Sad shayari Status Collection | सेड शायरी
Beti Par Kabita ख्वाबों में जो चाहा था
ख्वाबों में जो चाहा था वो प्यार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
भटक रहा था अब तक जिंदगी की गलियों में,
जब से तुझे पाया, जीवन का सार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
शुक्रिया बार-बार तेरा, जो तूं मेरी जिंदगी में आई,
कभी न टूटने वाला एतबार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
दोस्त कभी ऐसा मिला नहीं, जो उम्र भर साथ दे,
तेरे रुप में “बिटिया” वो यार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
खुशियाँ मिली इतनी की झोली में समाती नहीं,
तेरे आने से खुशियों का संसार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
ख्वाबों में जो चाहा था वो प्यार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है कहने का अधिकार मिला मुझको।
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
भटक रहा था अब तक जिंदगी की गलियों में,
जब से तुझे पाया, जीवन का सार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
शुक्रिया बार-बार तेरा, जो तूं मेरी जिंदगी में आई,
कभी न टूटने वाला एतबार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
दोस्त कभी ऐसा मिला नहीं, जो उम्र भर साथ दे,
तेरे रुप में “बिटिया” वो यार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
खुशियाँ मिली इतनी की झोली में समाती नहीं,
तेरे आने से खुशियों का संसार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है, कहने का अधिकार मिला मुझको।
ख्वाबों में जो चाहा था वो प्यार मिला मुझको,
मेरी भी एक बेटी है कहने का अधिकार मिला मुझको।
Final Words
तो दोस्तों धन्यवाद की आपने हमारी Beti Shayari को पड़ लिया होगा और में आशा करता हूँ की आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो। और दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट में जरूर बातये और इसी के साथ हमारी पोस्ट को शेयर भी करे।
Jyada Jaankaari Ke Liye Comment Kare..!