नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका मेरी इस नई पोस्ट Short Status Of Whatsapp दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से में आपको इस पोस्ट में शायरियो का संग्रह ले के आया हूँ दोस्तो इन शायरियो को आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है जैसा कि आपको पता होगा कि आजकल लो whatsapp को लोग खूब चला रहे हैं और इसी के माध्यम से लोग हर एक नई चीज को साझा कर रहे दोस्तो इस पोस्ट में में ऐसी शायरियां ले के आया हूँ जिन्हें आप Status Of Girlfriend, Whatsaap Status for boyfriend, Short Status of friends, दोस्तों आप इन सभी शायरियो को दोस्तो के साथ gf, bf के साथ साझा कर सकते है। तो दोस्तों शुरू करते हैं Short Status Of Whatsapp
इन्हें भी देखें
जिमेदारी की एक खूबी होती है
ये आपको कभी बिगड़ने नही देती
तब तक कमाओ जब तक
महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे,
चाहे वो सम्मान हो या सामान।
सही समय का इंतज़ार मत करो,
क्योंकी हर एक समय सही होता है।
उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !
उनकी यादो से हमें पता चला है,
की जो दिल💗 में उतर जाती है,
वो कभी भुलाए नहीं जाते है।
नाम एक दिन में नहीं बनता,
लेकिन एक दिन जरूर बन जाता है।
पता नहीं क्यों लोग रिश्ते,
छोड़ देते है पर जिद नहीं।
ज़िन्दगी सौक से जिओ,
लेकिन खौफ से नहीं।
Short Status For Whatsapp
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है!
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।
जिंदगी में बड़े कष्ट है फिर भी हम मस्त है
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।
Short status On Whatsapp
फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछलिया करो दोस्तों
जिसके सीने मे दिलकी जगह तुम लोग धड़कते हो
तू मुझमें पहले भी था ,तू मुझमें अब भी है
पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता।
तू मुझमें पहले भी था ,तू मुझमें अब भी है
पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी सी बात आदमी को इन्सान बनाती है!
सफलता की खुशी मनाना अच्छा है
किंतु उससे ज्यादा जरूरी है असफलता से सीखना
जो व्यक्ति दूसरों पर भरोसा करते हैं,
वे जिंदगी में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता.
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे
Short Status For Whatsapp In Hindi
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना!
ज़रा सा मूड अच्छा क्या हो जाए,
सारी दुनिया उसे ऑफ करने में लग जाती है।
जवाब देना मुझे भी आता है पर तुम इस काबिल नहीं ।
कितने दिन गुजर गए और तुमने याद तक ना किया..
मुझे नहीं पता था..की इश्क में छुट्टिया भी होती है
हँसते रहने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें…
छोड़ गया वो ये सोच कर कि…हम दूर रह कर भी खुश हैं!
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले।
प्यार का रिश्ता कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी।
हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे
इधर दिल है तो अपना है… उधर तुम हो तो अपने हो
तुम मेरी ज़िंदगी की वो ख़ुसी हो
जिसे मैने अपनी हर दुआ मे मागा है
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है,
लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
किसी को प्यार करो तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें तो तुम याद आओ
Short Status For Whatsapp On Attitude
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है समुंद्र के पानी जैसा..
खारे हैं, मगर खरे हैं..!
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है
मरूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता❓तो ऊँगली करके देख !!
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं।
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
Attitude मेरा खानदानी है।
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मानजा वरना मेरी करोड़ों दीवानी है।
Short Status For Whatsapp About Life
मैं अपना दर्द अब कम ही बांटता_हूँ ।
हमें शादी का कोई शौक नहीं है;
कसम से, ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो
Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style,
थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ में Smile
अकड दिखाओगे तो मेरा कुछ नहीं उखाड पाओगे ।
मेरी बुराई ज़रा सँभलकर करना,
तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे भी शामिल है..!
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
तेरे इश्क के सौदे भी बड़े कमाल है,
वो एक बार मुस्कुराकर
ही अपना बना लेते हैं।
इन्हें भी देखें
व्हाट्सएप स्टेटस इमेज
Final words:-
तो दोस्तों I hope की आपको हमारा यह पोस्ट Short Status Of Whatsapp की यह पोस्ट अच्छी लगी हो। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज यह पोस्ट को शेयर करे और कमेंट कर के जरूर बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी धन्यवाद।
Jyada Jaankaari Ke Liye Comment Kare..!