Waqt Shayari- जैसा की आपने टाइटल पड़ लिया होगा की आज हम किस विषय पर बात करने वाले हैं दोस्तों अगर आप वक़्त शायरी ढूंढ रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह हैं जैसा की सबके जीवन में कुछ ऐसा पल होता है जिसे आदमी को उस पल का इन्तजार रहता है जिस समय में उसको कुछ मिलने वाला हो जिसे Waqt कहते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं Gorgeous Waqt Shayari..!
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
वक़्त नूर को बे -नूर कर देता है
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर होना
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है
वक़्त आने पर
जवाब देंगे सबको
लहज़े सबके
याद हैं हमे
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
कुछ वक़्त ख़ामोश होकर देखा
लोग सच में भूल जाते हैं
Shayari On Waqt वक़्त बदल जाता
वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं,
वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं,
कभी अपना तो कभी कर दिया पराया,
वक़्त की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते हैं।
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है
चाहत रखने वाले मंज़िलों को दूर से ताकते नहीं,
बड़ा कर कदम थाम लिया करते हैं,
जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम,
अपनी किस्मत वो खुद ही लिखा करते हैं।
वक़्त रहता नही कहीं टिककर
इसकी आदत भी आदमी सी है
बुरा वक़्त शुरू हुआ है इसका ये मतलब नहीं कि
अच्छा वक़्त हमेशा के लिए चला गया
सब्र से काम ले जल्द आ जाएगा
सोच से ही इंसान अपने वक़्त को अच्छा बना सकता है
इसलिए जिंदगी में तुम्हारी वक़्त चाहे जितना नकारात्मक आ जाए,
पर नकारात्मकता तुम्हारे मन में न प्रवेश कर पाए
अगर इतने बुरे हालात सफलता की राह में हुए है तो दुखी ना होना
क्योंकि यही तो सफलता मिलने के संकेत है
अपनी जिंदगी की परिस्थितियों को आप जितना बुरा
मानेंगे वो उतनी ही बुरी बन जाएंगी,
माना कुछ कठिन होंगी पर मेहनत करोगे तो सुलझ जाएंगी
बुरा वक़्त तो सबका आता है
किसी का जल्द किसी का देर से जाता है,
पर जल्द उसी का जाता है
जो मेहनत करके दिखाता है
Waqt Shayari In Hindi
ये वक़्त है यारो किसी के लिए रुकता ही नहीं,
अमीर हो या गरीब किसी के सामने झुकता नही,
जो करते है इसकी कद्र, उनके लिए ये हमेशा अच्छा है
इस बात का गम ना करना कि बुरा वक़्त अचानक ही आ गया,
क्योंकि जिंदगी में खुशियां भी आपसे इज़ाज़त लेकर नही आती
अभी वक़्त तेरा चाहे कितना भी बुरा हो पर
तुझे अपनी उम्मीद और हौसला बुलंद रखना है
क्योंकि इसके बाद तुझे खुशियों का मजा भी चखना है
बार बार प्रयास करने से आपको दर्द हो सकता है
पर आप अपनी कोशिश कभी न छोड़ना
इस बात से हैरान न रहना कि आपके पड़ौसी कितने खुश है
क्योंकि जब वो दुखी थे आपने तब भी ध्यान नहीं दिया होगा
असली योद्धा वही है जो दुश्मन से डरता नहीं
बल्कि उसके आने का इंतज़ार करता है
जिस तरह इंसान के जीवन में ख़ुशी स्थिर नहीं रहती
उसी तरह दुःख भी एक दिन चले जाते है
यह आपकी हार नही है यह तो केवल सफलता की शुरुआत है
अभी तो आपको बहुत कुछ करना बाकी है
जिंदगी की मुसीबतो को देखकर कभी दुखी न होना
हिम्मत से काम लें तभी आप उनको हल कर पाएंगे
Bura Waqt Shayari
तुमने मुझे बुरे वक़्त में छोड़ा तो हमें कोई गम नही,
पर जिस दिन ये वक़्त तुम्हारे जीवन में आएगा
तो समझ लेना हम कोई नहीं
अपने दुखों को कभी किसी की खुशियों से ना तौलना,
इंसान को यही सबसे ज्यादा दर्द देता है
कठिन समय में अपनी उम्मीदों को कभी न खोना
जल्द ही एक नया सवेरा आपके जीवन में खुशियां लाएगा
जीवन में कभी हिम्मत न हारना याद रहे कि
आप अपनी मुसीबतों से कई बड़े है
Waqt Shayari Images
जीवन में अगर कोई परेशानी आई है
तो शायद आपने कोई गलती की होगी
इसलिए आपके लिए सबक है कि
आप उसे कभी न दोहराएं
समझदार लोग जानते है कि मुश्किलों से भागना उनका हल नहीं है,
उन्हें साहस से ही दूर किया जा सकता है
अगर आप जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना कर रहे है
तो खुद को बदकिस्मत न समझना,
ऐसे पलों से तो हर किसी को गुजरना पड़ता है
अगर किसी ने आपको धोका दिया है तो दुखी ना होना
क्योंकि गलती है उनकी है जो उन्होंने आप जैसे इंसान को खो दिया
Waqt Status For Whatsapp
जिंदगी में आपको हर तरह के पल देखने को मिलेंगे,
उनमें से कुछ कठिन और कुछ खुशियों भरे होंगे
जिंदगी की मुश्किलों का डट कर सामना करो,
जरूर आपको एक बेहतर परिणाम मिलेगा
किस तरह उम्र को जाते देखूँ
वक़्त को आँखों से ओझल कर दे
कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे
मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता
वक़्त का क़ाफ़िला आता है गुज़र जाता है
आदमी अपनी ही मंज़िल में ठहर जाता है
शौक़ से आए बुरा वक़्त अगर आता है
हम को हर हाल में जीने का हुनर आता है
गया जो हाथ से वो वक़्त फिर नहीं आता
कहाँ उमीद कि फिर दिन फिरें हमारे अब
हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है
Waqt Quotes
कल हम आईने में रुख़ की झुर्रियाँ देखा किए
कारवान-ए-उम्र-ए-रफ़्ता का निशाँ देखा किए
आदमी वक़्त पर गया होगा
वक़्त पहले गुज़र गया होगा
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नही
सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है
लोग शोर से जाग जाते हैं और
मुझे एक शख़्स की खामोशी सोने नहीं देती।
अबके सावन में हुई ये कैसी बरसात
बादल बरसे दो घड़ी और नैना सारी रात।
कल भी उसने देख कर नजर अंदा कर दिया
फिर भी कम्बख़त दिल मानता ही नहीं है।
फिर भी कम्बख़त दिल मानता ही नहीं है।
ज़िन्दगी में कुछ हसीन पल यूहीं गुज़र जाते हैं
रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
रह जाती है यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में।
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
Waqt Quotes In Hindi
नहीं रहता कोई शख्स अधूरा किसी के बिना
वक़्त गुजर ही जाता है कुछ पाकर भी, कुछ खोकर भी।
वक़्त गुजर ही जाता है कुछ पाकर भी, कुछ खोकर भी।
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं
किसी का कटता नही और
किसी के पास होता नही।
मुझे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितम मगरउनसे बिछड़ जाना,
ये सज़ा कुछ ज्यादा हो गई।
गुज़रता जा रहा है वक़्त आपाधापी में यूँ ही
कभी मेरे भी हिस्से एक सुहानी शाम आ जाये।
Waqt Status
ऐ मेरे अच्छे वक़्त
तू भी ज़रा धीरे धीरे चल
हमने बुरे वक़्त को भी बहुत
धीरे से गुजरते देखा है
मुझे परखने में पूरी ज़िन्दगी लगा दी उसने
काश कुछ वक़्त समझने में लगाया होता
अपने खिलाफ बातें मै अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूँ
जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा है
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकि मुझमे
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझू
तुम ठहरो
आज वक़्त को जाने दो
सुना था लोगों से वक़्त बदलता है
और अब वक़्त ने बताया कि, लोग भी बदलते है
Bura Waqt Quotes
चेहरे सबके याद है बस
वक़्त का इंतज़ार है
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाये
बस तुम मत बदलना
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम मेरे दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे मेरे दिल मै अपना मुकाम देख कर
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त किसी का,
क्या पता उसके पास इंकार करने का भी वक़्त न हो
में आशा करता हूँ की आपको हमारा यह Aarticle Waqt Shayari (वक़्त शायरी )पसंद आया हो अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो please शेयर करे और कमेंट में अपना प्यार दिखाए
Jyada Jaankaari Ke Liye Comment Kare..!